थराली: विभिन्न थाना क्षेत्रों और चौकी क्षेत्रों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

January 1, 2021 | samvaad365

थराली विधानसभा के इन क्षेत्रों में अगर आप आवाजाही कर रहे हैं या घूम रहे हैं तो आप सावधान हो जाएं अब आवाजाही करने पर अब रहेगी  नजर, असामाजिक तत्व हो जाएं सावधान थराली विधानसभा के विभिन्न थाना क्षेत्रों और चौकी क्षेत्रो में पुलिस की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कार्य पूर्ण हो चुका है अब थराली सहित ,देवाल और नारायणबगड़ के बाज़ार क्षेत्र अब सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे.

आपको बता दें कि लंबे समय से स्थानीय व्यापारियों की मांग थी कि बाजार क्षेत्रो में चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बाजार क्षेत्रो में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं.

स्थानीय व्यापारियों की इस समस्या का संज्ञान लेते हुए थराली विधानसभा से बीजेपी विधायक मुन्नीदेवी शाह ने अपनी विधायक निधि से पुलिस महकमे को सीसीटीवी कैमरे खरीदने के निधि जारी की जिसके बाद थाना थराली क्षेत्र के अंतर्गत थराली में 5,और ग्वालदम में 4 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं इसी तरह नारायणबगड़ और देवाल के बाज़ार क्षेत्र में भी सीसीटीवी लगवाए जाने की बात थानाध्यक्ष थराली ने कही है.

बाजार क्षेत्रो में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से स्थानीय व्यपारियो ने भी राहत की सांस ली है स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि बाज़ार क्षेत्रो में सीसीटीवी कैमरे लगने से आपराधिक घटनाओं पर लगाम लग सकेगी और पूर्व में हुई चोरी जैसी अप्रिय घटनाओं को रोका जा सकेगा.

(संवाद365/गिरीश चंदोला)

 

यह भी पढ़ें-CM त्रिवेंद्र ने प्रदेशवासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं, जानिए सरकार ने किन कामों को बताया साल 2020 की उपलब्धियां

57140

You may also like