रोजगार गारंटी यात्रा में कपकोट पहुंचे कर्नल कोठियाल, लोगों ने पारंपरिक तरीके से किया भव्य स्वागत

October 5, 2021 | samvaad365

रोजगार गारंटी यात्रा के तहत आज आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल कपकोट पहुंचे । कपकोट पहुंचने पर कर्नल कोठियाल का स्थानीय लोगों ने पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया । आपको बता दें कर्नल कोठियाल अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार गारंटी देने के बाद से लगातार युवाओं से बात करने रोजगार गारंटी यात्रा के तहत भ्रमण कर रहे हैं । रोजगार गारंटी यात्रा को उत्तराखंड के घर घर में युवाओं तक पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल रोजगार गारंटी यात्रा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-बड़ी खबर : चारधाम यात्रा को लेकर हाइकोर्ट का बड़ा फैसला

आप की रोजगार गारंटी यात्रा में आज कपकोट विधानसभा पहुंचने पर कर्नल अजय कोठियाल का स्थानीय लोगों ने तहसील रोड बागेश्वर में पारंपरिक तिलक अभिषेक से स्वागत किया । इसके बाद शुरू हुई रोजगार गारंटी यात्रा में शामिल हुए कर्नल कोठियाल का काफिला बाजार के बीच से निकला जहां सैकड़ों मौजूद लोगों ने कर्नल कोठियाल का अभिवादन किया। इस यात्रा में सैकड़ों आप कार्यकर्ता कपकोट विधानसभा में मौजूद रहे और 500 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला कर्नल कोठियाल के साथ मौजूद रहा। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने लोगों से मुलाकात की और उनसे रोजगार गारंटी यात्रा को लेकर बात भी की । आप की इस रोजगार गारंटी यात्रा में स्थानीय युवाओं का हुजूम उमड़ा था जो कर्नल कोठियाल से मिलने के लिए लंबे समय से उनका इंतजार कर रहे थे। कर्नल कोठियाल ने भी युवाओं को निराश नहीं किया और युवाओं से मिलकर उन्हें उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए साथ आने का आव्हान किया।

 

इस दौरान कर्नल कोठियाल ने सभी लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया और बुजुर्गो को हाथ जोड़कर विजयश्री का आशीष लिया। इस दौरान 11 ब्राह्मणों ने वैदिक रीति रिवाज से कर्नल कोठियाल का मंत्रो चारण से तिलक अभिषेक किया। स्थानीय आचार्य पंडितजनों ने कर्नल कोठियाल को संस्कृत में संबोधित किया और माता शारदा व जगदंबा का श्लोक उच्चारण किया, उसके बाद मां चंडी जप आह्वान किया से पूरा भराड़ी बाजार दैवीय माहौल से सराबोर हो उठा।मां चंडी के जप के बाद मिले आशीर्वाद से कर्नल ने कहा,मुझे मां चंडी का आशीर्वाद मिल गया । इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा, हमनें यूथ फाउंडेशन के जरिए हजारों युवाओं को रोजगार दिया, यदि आप हमें सत्ता का अधिकार देंगे तो सोचिए बेरोजगारी जड़ से ही खत्म हो जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा,यहां सरयू नदी पर तीन डैम होने के बावजूद यहां के लोगों को बिजली तक नहीं मिल रही है, लेकिन हम सरकार में आते ही मुफ्त बिजली, पानी जनता को देंगे। यह मुफ्त नहीं है, वास्तव में यह हमारे लोगों का अधिकार है। संबोधन के अंत में कर्नल कोठियाल ने कहां कि मुझे पूर्ण विश्वास है आप सभी जनता कपकोट से हमारे कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय को जीता कर विधानसभा पहुंचाएंगे ताकि आपकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। अंत में माता के मंत्र उच्चारण और माता के जयकारों के साथ कर्नल कोठियाल ने अपना संबोधन समाप्त किया।

संवाद365,डेस्क

67348

You may also like