बड़ी खबर : चारधाम यात्रा को लेकर हाइकोर्ट का बड़ा फैसला

October 5, 2021 | samvaad365

हाइकोर्ट ने चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा फैसला दिया है । फैसले के तहत अब चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु बिना रोक टोक के आसानी से अधिक संख्या में दर्शन कर सकते हैं ।  कोर्ट ने साफ किया कि शासन को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराना होगा। कोर्ट के आदेश से सरकार को बड़ी राहत मिली है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर और अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत ने सरकार का पक्ष रखा । उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा करने के लिए कोविड को देखते हुए कोर्ट ने पूर्व में श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित कर दी थी। उन्होंने आगे कहा की वर्तमान समय मे प्रदेश में कोविड के केस ना के बराबर आ रहे हैं, इसलिए चारधाम यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या के आदेश में संशोधन किया जाए। क्योकि अब चारधान यात्रा के शेष 40 दिन बचे हैं ऐसे में कोर्ट ने ये साफ आदेश दे दिया है कि अब बिना रोक टोक के  श्रद्धालु  चारधाम के दर्शन कर सकते हैं।

संवाद365,रेनू उप्रेती 

 

 

67345

You may also like