टमाटर और प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान आम आदमी , रसोई का बिगड़ा बजट

October 14, 2021 | samvaad365

राजधानी दून में टमाटर और प्याज की बढ़ी कीमतों ने आम आदमी को परेशान कर दिया है । इन बड़ती कीमतों के कारण अब आम नागरिक का रसोई का बजट बिगड़ गया है ।  दो हफ्ते पहले तक दून में 20 रुपये किलो के दाम पर टमाटर की बिक्री हो रही थी। हालांकि अभी कीमतें 35 से 40 रुपये किलो ही बनी हुई है।  बरसाती मौसम में स्थानीय टमाटर के अंदर पानी भर जाता है, जिससे वो खराब हो जाते हैं।ऐसे में अभी नासिक और बंगलुरू से देसी टमाटर आ रहे हैं। ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट और डिमांड बढ़ने के कारण कीमतों में इजाफा हुआ है। वहीं दूसरी ओर प्याज की कीमत 25 से 35 रुपये प्रति किलो तक बनी हुई है। आमतौर पर नवरात्रि के दौरान प्याज की कीमतें घट जाती हैं। लेकिन इस वर्ष शादी-विवाह होने के कारण कीमतें कम नहीं हुई है। ऐसे में ग्राहक प्याज टमाटर के रेट कम होने का इतंजार कर रहे हैं ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं

67846

You may also like