शोक समाचार- वरिष्ठ पत्रकार एनडी जोशी का हुआ निधन

May 30, 2022 | samvaad365

चकराता: जौनसार के मेहरावना निवासी वरिष्ठ पत्रकार नारायण दत्त जोशी का सोमवार को निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे और पिछले काफी समय से बीमार थे। पोस्टकार्ड पत्रकारिता के जमाने से जुड़े जौनसार-बावर एवं पछवादून के जाने-माने पत्रकार एनडी जोशी ने करीब पांच दशक तक पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी। उन्होंने अपने कलम के माध्यम से पहाड़ की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और उसे शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का काम किया। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा। उनके निधन की सूचना से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

पछवादून प्रेस क्लब विकासनगर से जुड़े सभी पत्रकारों ने शोक सभा कर उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। पछवादून प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदराम राजगुरु व महामंत्री राकेश नेगी ने कहा वरिष्ठ पत्रकार एनडी जोशी का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। वह उस जमाने में पत्रकारिता से जुड़े जब किसी को इसकी जानकारी नहीं थी। उन्होंने जौनसार मेल के नाम से क्षेत्र में पहली बार साप्ताहिक समाचार का प्रकाशन किया था और बाद में वह राष्ट्रीय समाचार पत्र से जुड़ गए। उनके निधन पर चकराता विधायक प्रीतम सिंह, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, राज्य एसटी आयोग के अध्यक्ष मूरत राम शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह, ब्लाक प्रमुख चकराता निधि राणा, ब्लाक प्रमुख कालसी मठोर सिंह चौहान, ज्येष्ठ उपप्रमुख भीम सिंह चौहान, कनिष्ठ उपप्रमुख शमशेर सिंह चौहान समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

संवाद 365,राहुल चैहान

यह भी पढ़ें-बदहाल शिक्षाः टिहरी जिले के इस जर्जर स्कूल में कैसे संवरेगा बच्चों का भविष्य

76577

You may also like