राहुल गांधी के खिलाफ हो रही ED की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी 13 जून को पूरे देश के ED कार्यालयों के बाहर करेगी प्रदर्शन

June 10, 2022 | samvaad365

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा ईडी के माध्यम से की जा रही कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने 13 जून को पूरे देश के ई डी कार्यालयों के सम्मुख प्रदर्शन करने जा रही है।

इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस ने इसे केंद्र सरकार की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई बताते हुए देहरादून में क्रॉस रोड स्थित ईडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किए जाने का ऐलान किया है। कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में ईडी कार्यालय के सामने 13 जून को जुटेंगे और वहां धरना प्रदर्शन करके अपने नेता राहुल गांधी के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पीढ़ी के माध्यम से की जा रही कार्रवाई का विरोध करेंगे। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अधीनस्थ एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दलों के नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसका कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से विरोध करती है।

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि एक षड्यंत्र के तहत हमारे नेता राहुल गांधी को ई डी के तहत सम्मन भिजवाया गया है। इस कुचक्र के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं ने ईडी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया है

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें-  जी भर कर मिटाई 99 साल की खुद, विदा हुई महड़ माँ चंडिका की ब्रह्मशक्ति ! लाखो भक्त बने इस ऐतिहासिक घड़ी के साक्षी

77024

You may also like