राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में मनाया गया संविधान दिवस

November 26, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा संविधान दिवस को महाविद्यालय में मनाया गया। संविधान दिवस कार्यक्रम की शुरूआत प्रभारी प्राचार्य डा० अनिता तोमर ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। प्रभारी प्राचार्य डा० अनिता तोमर ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं और महालिद्यालय स्टाफ को संविधान की प्रस्तावना को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ भी दिलाई। साथ ही संविधान की रक्षा व सम्मान के साथ साथ संविधान की मूल भावना का हृदय से आदर करने के सम्बन्ध में जानकारी दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व कार्यक्रम अधिकारी सन्दीप कश्यप ने कहा की भारत का संविधान समानता, स्वतन्त्रता, न्याय और विश्ववन्धुत्व का प्रतीक है। जिसे ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को एक सजग प्रहरी और निर्देशक की भूमिका अदा करते हुए देश की उन्नति व विकास में योगदान देना चाहिए। मुख्यवक्ता के रूप में डा० पंकज पाण्डे ने बताया कि भारतीय संविधान का ऐतिहासिक महत्व एवं वर्तमान में संविधान की आवश्यकता क्यों है। महाविद्यालय की छात्रा रोहिणी रागंड (बी० ए० तृतीय वर्ष सेमेस्टर) तथा सागर पाल (बी० ए० तृतीय वर्ष सेमेस्टर) ने भी भारत की धर्मनिरप्रेक्षता व विश्वबन्धुत्व की भावना पर अपने विचार व्यक्त किए और भारत के संविधान के महत्व व विशालता के बारे में बताया। इस अवसर पर डा० राजेश सिहं, डा० कुंवर सिहं, डा० अखिल गुप्ता, डा० नीलम, डा० अनिल कुमार, गीता, डा० शशिबाला उनियाल, डा० धर्मेन्द्र कुमार, डा० पी० के० सहगल, डा० मंजीत, छात्र रोहिणी, ममता, हिमांशु, मंजीता, सागर पाल, सपना आदि लोग उपस्थित थे।

यह खबर भी पढ़ें-बाराबंकी ट्रामा सेंटर के बुरे हाल… मरीजों को नहीं मिल पा रही हैं सुविधाएं

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत की अध्यक्षता में राज्य वन्य जीव बोर्ड की 14 वीं बैठक… लिए गए कई अहम फैसले…

संवाद365/सुनील सजवाण
43809

You may also like