मूनाकोट ब्लॉक में विवाद: बीडीओ ने प्रमुख पति पर ऑफिस के कमरे में बंद कर मारपीट का लगाया आरोप

March 3, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़ जिले के मूनाकोट ब्लॉक में विवादों का गढ़ बनता जा रहा है। यहां प्रमुख पति और बीडीओ के बीच आए दिन हंगामा हो रहा है। हालात ये है कि बीडीओ के साथ ताजा मारपीट की घटना ने अब बड़ा रूप ले लिया है.

बीते कुछ महीनों से मूनाकोट ब्लॉक लगातार विवादों में है। 2 माह पहले यहां तैनात बीडीओ ने ब्लॉक प्रमुख के पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या का प्रयास किया था। ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि नए बीडीओ ने भी प्रमुख पति पर ऑफिस के कमरे में बंद कर मारपीट का आरोप लगा डाला। बीडीओ के साथ हुई मारपीट के मामले ने तूल भी पकड़ लिया है। हालात ये है कि जिले के भी ब्लॉकों में ताला लगा हुआ है। यही नही विभिन्न कर्मचारी संगठन घटना के विरोध में सड़कों पर भी उतर आए हैं.

बीडीओ मूनाकोट ने प्रमुख पति के साथ ही 4 अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि जाजरदेवल थाने में ही ग्राम प्रधान विजय कुमार ने भी बीडीओ के खिलाफ जातिसूचक गाली देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों का केस रजिस्ट्रर कर जांच तेज कर दी है.

पुलिस की जांच में क्या सच्चाई निकलती है ये तो वक्त बताएगा। मगर एक के बाद एक बीडीओ के साथ हो रही घटनाओं ने मूनाकोट विकासखंड को खासा विवादित जरूर बना दिया है। अब देखना ये है कि प्रशासन कैसे आंदोलन में उतरे कर्मचारियों को मनाता है ताकि सरकारी काम-काज बहाल हो सके.

(संवाद 365/मनोज चंद)

यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग: जखोली तहसील दिवस में फरियादियों द्वारा 28 शिकायतें करवाई गईं दर्ज

58984

You may also like