COVID-19: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 298

May 24, 2020 | samvaad365

देहरादून: देश भर में कोरोना संक्रमण के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं उत्तराखंड में भी कोविड-19 के मामलों में हैरान कर देने वाला इजाफा देखने को मिल रहा है। रविवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 298 तक पहुंच गई। जिसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 56 लोग ठीक हो चुके हैं। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए। जिसमें नैनीताल के 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। हैरानी की बात ये है कि शनिवार को नैनीताल से 55 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके बाद हड़कंप मच गया। वहीं आज जिले में 32 नए मामले मिलने के बाद नैनीताल कोरोना पॉजिटिव के सबसे ज्यादा मामलों वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है। वहीं रविवार को टिहरी के तीन और युवकों में कोरोना की पुष्टि की गई। सीएमएस डॉ अमित राय ने बतया कि ये तीनों युवक महाराष्ट्र से 20 मई को वापस लौटे थे। जिसके बाद अब टिहरी में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्‍या नौ हो गई है। इससे पहले शनिवार को प्रदेश में 92 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए थे। बहरहाल, अन्य राज्यों से प्रवासियों की वापसी के बाद से प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जो प्रशासन के साथ-साथ समाज के लिए भी चिंता पैदा कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: युवाओं ने बदल दी स्कूल की तस्वीर… ऐसे किया क्वारंटीन पीरियड का सदुपयोग

संवाद365/काजल

50101

You may also like