टिहरी: युवाओं ने बदल दी स्कूल की तस्वीर… ऐसे किया क्वारंटीन पीरियड का सदुपयोग

May 24, 2020 | samvaad365

टिहरी: 14 दिनों का क्वारंटीन पीरियड हो सकता है किसी के लिए मुश्किलों भरा हो…. लेकिन इसी समय का कुछ लोग इन दिनों फायदा भी उठा रहे हैं और जिन क्वारंटीन सेंटरों में वो हैं वहां की तस्वीर बदल रहे हैं…. प्रवासी उत्तराखंडी वापस आने पर गांव के स्कूलों में क्वारंटीन हो रहे हैं. लेकिन कुछ युवा इन्हीं स्कूलों को संवारने में लगे हैं…. नरेंद्र नगर विधानसभा में स्थित प्राथमिक विद्यालय चल्डगांव में 14 दिनों के लिए क्वारंटीन हुए 6 युवाओं ने बिना रंग रोगन के बदरंग हुए विद्यालय में  ऐसी जान डाली कि विद्यालय की कायापलट ही हो गयी. गोविंद सिंह, अजय पाल सिंह, नरेंद्र सिंह, राकेश चंद्र , सुरेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह चंडीगढ़ और मुंबई में नौकरी करते थे. इन युवाओं में भी कभी अपनी शिक्ष दीक्षा इसी स्कूल में ली थी। वर्षों बाद जब कोरोना संकट में वापस इसी स्कूल पहुंचे तो बदरंग स्कूल में रंग भरने की ठान ली। इन युवाओं ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन राणा से रंग रोगन उपलब्ध कराने को कहा, अध्यापक राणा ने आवश्यक सामग्री इन युवाओं को उपलब्ध कराई. जिसके बाद ये प्रथामिक विद्यालय चमक उठा… सिर्फ पेंटिंग ही नहीं युवा फुलवारी को भी सींच रहे हैं किचन गार्डन की निराई गुडाई भी कर रहे हैं।

जब देश दुनिया कोरोना से लड़ रही है तो ऐसे में इस तरह की तस्वीरें भी सुखद ही हैं… कोरोना के बहाने ये युवा इन स्कूलों में पहुंचे तो स्कूल को चमका डाला… क्योंकि पहाड़ के स्कूलों की दशा हर वक्त ठीक नहीं होती ऐसे में युवाओं के इस काम भी तारीफ भी होनी चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: वायरल मैसेज से डाकखाने के बाहर लगी लंबी लाइनें… ये है वजह…

संवाद365/बलवंत रावत

50098

You may also like