हरिद्वार-बुद्ध पूर्णिमा के पर्व पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

May 16, 2022 | samvaad365

हिंदू धर्म में भगवान बुद्ध को विष्णुजी का अवतार माना जाता है इसलिए बुद्ध पूर्णिमा  को हिंदू और बौद्ध धर्म दोनों के अनुयायी बहुत ही श्रद्धा भाव से इस त्योहार को मनाते हैं। हरिद्वार में आज बुध पूर्णिमा के  पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीङ उमङ रही है। गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं का कहना  है की बुध  पूर्णिमा के दिन गंगा में स्नान करने से हजारों गुना अधिक पुण्य  मिलता है.वही आचार्य पंडित राहुल वशिष्ठ ने बताया कि यह तिथि समस्त पापों का नाश करने वाली और पुत्र-पौत्रादि का फल देने वाली है। इस दिन गंगा स्नान करने से मनुष्य को भगवान विष्णु के चरणों में स्थान मिल जाता है।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा  सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं.. सिटी  सीओ शेखर सुयाल का कहना है कि भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए है और वहीं पूरे क्षेत्र को 6 जोन 18 सेक्टरों में बांटा  गया है. इसके साथ ही प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र में  भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया ताकि जाम की स्थिति शहर में ना बन सके और इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था का अलग से प्लान बनाकर लागू किया गया है।

संवाद 365, नरेश तोमर

यह भी पढ़ें-देहरादून- सड़क हादसे में टैक्सी चालक की नौकरी करने वाले दीपक की मौत, परिवार हुआ बेसहारा, सराकार से मदद की गुहार

75946

You may also like