देहरादून- सड़क हादसे में टैक्सी चालक की नौकरी करने वाले दीपक की मौत, परिवार हुआ बेसहारा, सराकार से मदद की गुहार

May 16, 2022 | samvaad365

देहरादून: पौड़ी में थापली-अणेथ मोटर मार्ग पर एक टैक्सी करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में चालक की मौत हो गई. जबकी   कार में सवार अन्य 4 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

मृतक देहरादून  के रहने वाले 32 साल के वाहन चालक दीपक है… दीपक अपने पीछे बूढ़े माता-पिता, बीवी और तीन छोटे-छोटे बच्चे छोड़ कर चले गए हैं… जबसे परिवार ने दीपक के मौत की खबर सुनी है तब से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है… तीन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया हट चुका है…. परिवार में दीपक ही एक लौते कमाने वाले थे. जिनके जानवे के बाद अब परिवार के सामने  आर्थिकि का संकट भी मंडराने लगा है.

परिजनों और आस-पास के लोगों ने अब सरकार और प्रशासन से दीपक के परिवार की आर्थिक मदद के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा वहन करने की मांग की है.

बता दें की दीपक रोजी रोटी के लिए टैक्सी चालक की नौकरी करते थे. अब घर में कोई कमाने वाला नहीं है जिस वजह से घर का गुजारा होना भी अब मुश्किल हो गया है. ऐसे में सरकार, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को आगे आकर अब इस असहाय परिवार की मदद करनी चाहिए.

(संवाद 365, संदीप रावत)

यह भी पढ़ें-  जिला प्रशासन की लापरवाही पड़ रही है आम लोगों पर भारी, रोड चौड़ीकरण के चलते दो दर्जन मकानों पर मंडरा रहा है खतरा

75937

You may also like