देहरादून में डांडी कांठी क्लब 17 सितंबर को जागर संरक्षण दिवस मनाने जा रहा है

September 16, 2022 | samvaad365

हिमालयी संस्कृति के सरोकारों के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से डांडी कांठी क्लब 17 सितंबर को जागर संरक्षण दिवस मनाने जा रहा है.

इसमें राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग विधाओं में 12 पारंगत श्रेष्ठ विभूतियों और 5 डोलियों सहित कुल 17 विभूतियों को राज्य वाद्य यंत्र सम्मान 2022 से सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि कार्यक्रम में प्रदेश के साहित्यविद, संस्कृति प्रेमी व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि गण शामिल होंगे। इसके अलावा प्रदेश की लोक संस्कृति के ध्वजवाहक भारी संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। क्लब के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल ने बताया कि जागर संरक्षण दिवस 17 सितंबर 2016 में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जन्म दिवस के अवसर पर शुरू किया गया था जो कि अब पांचवीं बार मनाया जा रहा है.

(संवाद 365, संदीप रावत)

ये भी पढ़ें : लालकुआं पुलिस के ऑपरेशन धरपकड़ से नशे के सौदागरों में हड़कंप

81294

You may also like