उत्तराखंड की थीम पर बनी देहरादून हवाई अड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग तैयार, 7 अक्टूबर को होगा उद्घाटन

September 24, 2021 | samvaad365

देहरादून हवाई अड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग को अहलूवालिया कंस्ट्रेक्शन लिमिटेड ने कोविड काल के बाद भी तैयार कर जहां उत्तराखंड के एयरपोर्ट को बेहद आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर आकर्षक रूप दिया है तो वहीं इस टर्मिनल बिल्डिंग की खूबसूरती देश विदेश के हवाई यात्रियों को अपनी ओर भी आकर्षित करने में कामयाब होगी। डोर्सच कंसल्टेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 15 डिजाइनर इस बिल्डिंग के काम को देख रहे थे। डिजाइन डायरेक्टर निर्मल हुमबद, जिगर मेहता, अजय चौधरी, विनोद, राकेश पुरोहित आदि ने बताया कि हमें देहरादून हवाई अड्डे का डिजाइन तैयार करने का टास्क मिला जिसे पूरा करने में टीम ने रात दिन मेहनत की ओर आज मेहनत का फल सबके सामने हैं।

 

एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग बेहद खास अंदाज में सजाई गई हैं देश के एयरपोर्ट में यह बिल्डिंग अपनी अलग पहचान बनाएगी । बिल्डिंग को तैयार करने वाली निर्माण कंपनी अहलूवालिया कंस्ट्रेसन लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव बनसोडे ने बताया की उत्तराखंड की थीम को ध्यान में रखकर यह बिल्डिंग तैयार की गई हैं। इस बिल्डिंग की सबसे ज्यादा आकर्षक चीज थ्री डी आर्ट और ब्रह्म कमल हैं जोनिस बिल्डिंग को देश के एयरपोर्ट में सबसे ज्यादा खास बनाती हैं। अब क्योंकि देहरादून हवाई अड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन 7अ होने जा रहा है इसलिए सभी कामों को पूरा करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा हैं। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी हवाई अड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग का निरीक्षण किया और उत्साहित मंत्री ने कहा की देश विदेश के हवाई यात्रियों को एयरपोर्ट पर आने के बाद उत्तराखंड को देखने की ललक पैदा होगी।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-अभद्र भाषा और पोस्टर फाड़ने की राजनीति शुरू, यूकेडी ने लगाए आम आदमी पार्टी पर आरोप , आप के कार्यकर्ताओं को दी गुंडों की संज्ञा

 

66669

You may also like