अभद्र भाषा और पोस्टर फाड़ने की राजनीति शुरू, यूकेडी ने लगाए आम आदमी पार्टी पर आरोप , आप के कार्यकर्ताओं को दी गुंडों की संज्ञा

September 24, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर अब कुछ ही समय बचा हुआ है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार करने में जुटी हुई हैं। प्रचार शुरू होते ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच अभद्र भाषा और पोस्टर फाड़ने की राजनीति भी शुरू हो गई है। पार्टी नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे पर आरोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं। यूकेडी के कोषाध्यक्ष मोहन काला ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गुंडों की संज्ञा तक दे डाली है।

मोहन काला ने आरोप लगाया है कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के पाबौ ब्लॉक में हुई आम आदमी पार्टी की रैली में आप कार्यकर्ताओं ने यूकेडी के पोस्टर फाड़ डाले। गुस्साए मोहन काला अब कर्नल अजय कोटियाल सहित तमाम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गुंडा कह रहे हैं। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री गजेंद्र चौहान ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने यूकेडी के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहन काला को हिदायद देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता ने कोई पोस्टर नहीं फाड़े हैं। सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके पास कोई सबूत है तो वे कार्रवाई करें।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने दिये शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के निर्देश, विद्यालयों में संस्कृत एवं योग के शिक्षकों की संविदा पर की जाए नियुक्ति

66666

You may also like