देहरादून: दहेज उत्पीड़न में एक और बेटी की मौत

April 22, 2019 | samvaad365

देवभूमि उत्तराखंड में लगातार महिला उत्पीड़न को लेकर खबरे सामने आती  रही है। उत्तराखंड में जिस प्रकार से उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे है इससे लगता है की देवभूमि अब देवभूमि नहीं रही। खबर देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र की है। जहां 3 महीने शीतल नाम की लड़की की शादी मनप्रीत से हुई थी। शादी से पहले दोनों में अच्छा तालमेल था लेकिन शादी के बाद हालात बदल गए।

बता दें कि शादी के कुछ दिन के बाद ही शीतल के पति मनप्रीत ने अपने ससुराल वालों से बुलेट के साथ-साथ दहेज की  मांग की थी। जिसके लिए वो शीतल को परेशान करने लगा। शीतल के पिता ससुराल वालों पर आरोप लगा रहे हैं कि 28 जनवरी को शीतल की शादी मनप्रीत से हुई थी जिससे वो बहुत खुश थी लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही शीतल परेशान नजर आ रही थी। शीतल के पिता सुखपाल ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए बताते हैं कि उनकी बेटी के ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए शीतल को प्रताड़ित करते थे और मारते भी थे जिसके बाद से शीतल की मानसिक हालत सही नहीं थी। ससुराल पक्ष द्वारा मांग पूरी न करने पर शीतल को खाने में जहर दे दिया गया जिसके बाद शीतल को अस्पताल ले जाया गया। 6 दिन कोमा में रहने के बाद शीतल की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।

अब सवाल ये है की क्या देवभूमि में ऐसे आरोपियों के लिए कोई सजा-कानून नहीं है? कब तक ऐसे दहेजी हत्यारे बेटियों को परेशान करते रहेंगे? उस बाप पर क्या बीत रही होगी जिसने अपनी पूरी पून्जी बेटी के लालन-पालन में लगा दी हो, और फिर धूम-धाम से उसकी शादी की हो। क्या वो बाप अपनी बेटी के शव को देख पाया होगा या उसे कन्धा दे पाया होगा। इसका किसी के पास भी जवाब  नहीं है। बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

यह खबर भी पढ़ें-ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में कल्चरल और स्पोर्ट्स फेस्ट का ट्रेलर लॉन्च

यह खबर भी पढ़ें-शहीद गब्बर सिंह नेगी की याद में आयोजित मेले में पहुंचे माताश्री मंगला जी एवं श्रीभोलेजी महाराज

देहरादून/कुलदीप

37002

You may also like