देहरादून- जमीन पर कब्जा करने वालों पर दर्ज किए जाएंगे मुकदमें

April 25, 2022 | samvaad365

नगर निगम ने वार्डों की स्थिति अपनी खाली जमीनों की तार बाड़ करने के साथ स्वामित्व के बोर्ड लगाने शुरु कर दिए हैं. अब कोई इन जमीनों को कब्जाने का प्रयास करेगा तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. सभी वार्डों में जमीनों की सूची स्थानीय पार्षदों को सौंपी जाएगी.

बता दें की करीब 6 साल पहले नगर निगम में विभिन्न वार्डों में 8 हजार के आसपास अतिक्रमण चिन्हित किए थे. उन्हें जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से निगम ने कब्जा मुक्त कराने के लिए समय समय पर अभियान चलाए. लेकिन चेतावनी के  बाद भी जमीनों पर फिर से कब्जे के प्रयास जारी हैं. ऐसे में अब नगर निगम ने वार्डों में चिन्हित की गई खाली जमीनों के आस पास तार-बाड़ करने और स्वामित्व के बोर्ड लगाने का निर्णय लिया है. नगर निगम के पार्षदों ने भी तार बाड़ करने की मांग की थी.

ठगी कर जमीन बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

कुछ लोग सरकारी जमीनों को आगे 100 रुपये के स्टॉम्प पेपर पर मजदूर वर्ग को बेच रहे हैं. सरकारी जमीन का सौदा कर लाखों रुपये कमा रहे हैं. जमीने एसे लोगों को बेची जाती है जिन्हें ज्यादा जानकारी नहीं होती. बाद में कार्रवाई होने पर गरीब का घर तो उजड़ जाता है, लेकिन सरकारी जमीन को कब्जा कर बेचने वाले बच जाते हैं.

प्रेमनगर में प्रशासन हटेएगा अवैध निर्माण

नगर निगम क्षेत्र के बाद अब प्रेम नगर कैंट बोर्ड क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की कार्रवाई की जा रही है. छावनी परिषद गढ़ी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए पुलिस फोर्स की मांग की है. सोमवार को एक टीम पहले अतिक्रमण चिन्हित करेगी. उसके बाद कार्रवाई होगी. सीईओ तनू जैन ने बताया की अवैध रूप से फुट पाथों पर सामान रखने औऱ ठेली लगाने के कारण आवाजही में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया की पूर्व में अतिक्रमण करने वालों को कैंट बोर्ड की ओर से चेतावनी दी जा चुकी है. इसके बावजूद जो अतिक्रमण कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नगर निगम ने स्वामित्व के बोर्ड लगाने किए शुरु

नगर निगम कर एवं राजस्व अधीक्षक भूमि, विनय प्रताप सिंह ने बताया की वार्डों में स्थित नगर निगम की खाली जमीनों की तार बाड़ करने के साथ निगम स्वामित्व के बोर्ड लगवाए जा रहे हैं. कोई जमीन कब्जाने का प्रयास करेगा को मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.

ब्रहमपुरी, एनडब्ल्यू कॉलोनी, दौड़ वाला, कुल्हान, डांडा, लखौड़, में तार बाड़ की जा चुकी है. धौरण में आईटी पार्क के पास सहस्त्रधारा रोड़ अमृत कुंज, गुच्छु पानी, सहस्त्रधारा रोड़ में भी जमीनो को कब्जा मुक्त किया गया है.

(संवाद 365, संदीप रावत)

यह भी पढ़ें- देहरादून- प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राजीव भवन में हुई कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक

74930

You may also like