देहरादून- चैत्र नवरात्रि आज से हुई शुरू, मंदिरों में पूजा करने पहुंच रहे श्रद्धालु

April 2, 2022 | samvaad365

देशभर के मंदिरों में माता के जयकारे के साथ चैत्र नवरात्रे शुरू हो गए हैं. आने वाले 9 दिनों तक देशभर में माता के 9 स्वरूपों की पूजा होगी. देहरादून के मंदिरों में भी सुबह से ही नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे. धर्मपुर के प्राचीन शिव मंदिर में भी भक्त माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे. मंदिर के पंडित आशीष पुरोहित ने बताया कि ये मंदिर करीब 350 साल पुराना है. इस मंदिर में दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं. मान्यता है कि यहां मांगी गई मन्नत जरूर पूरी होती है.

पंडित आशीष पुरोहित ने बताया कि आज के ही दिन घटस्थापना के बाद लगातार नौ दिनों तक माता के नौ स्वरूपों की पूजा की जाएगी. नवरात्रि पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कुछ लोग अष्टमी के दिन कन्या पूजन करते हैं तो कुछ लोग नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं.

वहीं कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद और सरकार के द्वारा दी गई छूट के बाद भक्तों की चहल पहल भी मंदिरों में बढ़ने लगी है. इससे पहले कोरोना काल के दो सालों का असर भक्त और उनकी भक्ति पर भी देखने को मिला था.

मंदिर में पहुंचे भक्तों ने बताया कि इस मंदिर में उनकी आस्था लंबे समय से है. यहां आकर उन्हें भी शांति का अहसास होता है. और उनकी मन्नत भी पूरी होती है.

इस बार के चैत्र नवरात्रे आज से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेंगे आज ही पहले दिन कलश स्थापना का भी मूहूर्त था. आने वाले 9 दिनों तक हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार भक्त और भगवान का मिलन होगा और कन्या पूजन के बाद नवरात्रि का समापन.

(संवाद365/ज्योत्सना थपलियाल)

यह भी पढ़ें – चंपावत- सीएम ने टनकपुर के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान के जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

73905

You may also like