देहरादून: दून अस्पताल की नई ओपीडी में अव्यवस्था जारी…पढ़ें पूरी खबर…

February 4, 2020 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड के सबसे बड़े अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज की नई ओपीडी अव्यवस्थाओं के चलते लाइलाज हो गई है।  यहां जरूरी सुविधाएं नहीं जुटाई जा सकी हैं। रेडियोलॉजी अभी तक शिफ्ट नहीं हो पाई है, लिफ्ट का काम लटका है और मरीज नई और पुरानी बिल्डिंग के बीच दौड़ रहे हैं। ऐसे में अधूरी तैयारी और बदहाल व्यवस्था के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है।  वहीं दूसरी और दून अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को इलाज के लिए दो बिल्डिंगों के बीच भागमभाग करनी पड़ रही है। इन बिल्डिंग के बीच कनेक्टिविटी भी नहीं है। एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग तक जाने में भारी ट्रैफिक से मरीजों को गुजरना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि पुरानी बिल्डिंग से नई बिल्डिंग के बीच फुटओवर ब्रिज बनना है. लेकिन, कब बनेगा इसका कोई जवाब नहीं है। अस्पताल के सीएमएस के के टम्टा ने बताया कि अस्पताल में दो चीजों के ऊपर विचार विमर्श किया गया था जिसमे  से फुट ओवर ब्रिज बनाये जाने को लेकर सहमति बनी थी लेकिन अभी इसका काम रुका हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: सड़क चौड़ीकरण के कार्य ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365

46311

You may also like