टिहरी: सड़क चौड़ीकरण के कार्य ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

February 4, 2020 | samvaad365

टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों ऑल वेदर के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, ऐसे में यहां पर घटिया निर्माण कार्य व ठेकेदारों की मनमानी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चम्बा से कण्डीसौड तक कटिंग का कार्य प्रगति पर है, ऐसे में सड़क पर हर जगह मिट्टी ही मिट्टी फैली हुई है। किरगणी, डाबरी, रत्नोंगाड, कमान, कण्डीसौड जैसे क्षेत्रों में जहां बरसात के दौरान मिट्टी पूरी तरह  कीचड़ में  तब्दील  हो चुकी है। जिससे राहगिरो, स्कूल जाने वाले बच्चे, पैदल चलने वाले ग्रामीण, मोटरसाइकिल, छोटे वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-थत्यूड़: बाल वैज्ञानिक संदीप सेनवाल ने बनाया स्मार्ट हेलमट

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/बलवंत रावत

46307

You may also like