देहरादून: CM त्रिवेंद्र ने की कई विभागों की समीक्षा

November 5, 2020 | samvaad365

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के साथ वन, सेवायोजन और कौशल विकास, श्रम तथा आयुष विभाग की समीक्षा की. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वन्यजीव संरक्षित क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बुकिंग के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया जाय और ऑनलाईन बुकिंग के लिए एप्प विकसित किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा की हमारा उद्देश्य केवल वृक्षारोपण तक सीमित ना हो, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए भी जिम्मेदारी तय की जाए. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत ढेला ‘रेस्क्यू सेन्टर’ और पाखरो ‘टाइगर सफारी’ की स्थापना का कार्य प्रगति पर है और गर्जिया टूरिज्म जोन की स्थापना के साथ-साथ धनगढ़ी म्यूजियम का उच्चीकरण भी किया जा रहा है। हरक सिंह ने बताया की पिछले तीन सालों में प्रतिवर्ष औसतन 1500 हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया। प्रदेश में 14.77 प्रतिशत क्षेत्र संरक्षित है, जो राष्ट्रीय औसत से तीन गुना है।

साथ ही आयुष विभाग, सेवायोजन एवं कौशल विकास और श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. इस अवसर पर पलायन आयोग के उपाध्यक्ष एस.एस.नेगी, मुख्यमंत्री के तकनीकि सलाहकार नरेन्द्र सिंह, प्रमुख सचिव आनन्द वर्द्धन, सचिव  अमित नेगी, हरबंस सिंह चुघ, शैलेष बगोली, रणजीत सिन्हा, प्रमुख वन संरक्षक रंजना काला, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते और संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें- डोबरा चांठी पुल निर्माण में बीजेपी की वजह से हुई देरी- प्रीतम सिंह

55650

You may also like