देहरादून : SGRR विवि में फ्रेशर्स पार्टी की धूम, छात्रों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

December 25, 2022 | samvaad365

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा प्रतिभाग किए जाने के कारण यह कार्यक्रम दो दिन तक आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने जूनियर्स के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए| सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के बाद छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत देवेंद्र दास महाराज ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामना संदेश प्रेषित किया और उन्हें भविष्य के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यूएस रावत द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कुलपति ने कहा कि छात्र करियर के साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करें। सफलता के लिए परिश्रम और अनुशाषन जरूरी है।

इस अवसर पर मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग की डीन प्रोफेसर डॉ सरस्वती काला ने दो दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन कला संकाय के तीन सौ छात्र फ्रेशर पार्टी में सम्मिलित हुए।

वहीं दूसरे दिन योगा और मास कम्युनिकेशन विभाग के दो सौ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में पार्टी के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए प्रशासनिक कार्यों में सहयोग कर रहे छात्र-छात्राओं के कार्यों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को भविष्य में सही राह चुनने और आदर्श जीवन जीने की बात कही।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड : प्रदेशभर में अब ग्राम चौपालों का होगा आयोजन, मुख्यमंत्री धामी ने जारी किए आदेश

84305

You may also like