देहरादून: ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

August 15, 2020 | samvaad365

देहरादून: ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर डॉ. घनशाला ने कहा कि दुश्मन को धोखे से वार करने पर जिस तरह का जवाब हाल के दिनों में दिया गया है, उसके बाद नहीं लगता कि वह युद्ध का हौसला जुटा पाएगा।

अब विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बायलॉजिकल वॉर जैसे किसी भी हालात के लिए तैयार रहना चाहिए। डॉ. घनशाला ने लॉकडाउन से उत्पन्न हालात का जिक्र करते हुए कहा कि देश की निर्माण शक्ति यानि मजदूरों और अन्नदाता किसानों का ध्यान रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। विपरीत हालात में सब मिलकर मदद के लिए आगे आयें, तो किसी को भूखे प्यारे पैदल अपने घर- गांव नहीं लौटना पड़ेगा। इस अवसर डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. आर सी जोशी, कुलपति डॉ. राकेश कुमार शर्मा और हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय जसोला भी उपस्थित रहे। डीम्ड यूनिवर्सिटी में संचालन कुलसचिव डॉ. एम पी सिंह ने और हिल में जर्नलिज्म की एच ओ डी हिमानी बिंजोला ने किया।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली में नंदा देवी लोकजात का आगाज़, हर साल होती है नंदा देवी लोकजात

संवाद365/अर्जुन मालध्या

53150

You may also like