देहरादून- International Womens Day के मौके पर निकाली गई साइकिल रैली

March 8, 2022 | samvaad365

8 मार्च को International Womens Day के मौके पर सारमंग एडवेंचर टूर्स के साथ मिलकर देहरादनू के पुरुष साइकिलिस्ट्स ने महिला साइकिलिस्ट्स के लिए एक साइकिल रैली का आयोजन किया. जसमें शामिल हुए कुल 40 साइकिलिस्ट्स में से 17 महिला साइकिलिस्ट्स ने प्रतिभाग किया.

रैली के आयोजक अनिल मोहन समेत सभी लोगों ने रैली में पहुंची सभी महिलाओं को रैली के समापन पर कैक काटकर और गुलाब देकर महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. सभी महिला साइकिलिस्ट्स ने भी आयोजन के लिए धन्यवाद करते हुए अपना अनुभव साझा किया.

महिला प्रतिभागियों में विश्व धीमान, हिमानी गुरुंग, उषा चौहान, उपासना थापा, पूनम, भावना पुंज, श्रद्धा चौहान, डॉली , रूपा सोनी , डॉ. ऋतु गप्ता, रूचि सेठी, सिम्मी पारदल, डोलमा राणा, रक्षिता जोशी, चांदनी, शिवांगी राणा और आस्था डोभाल ने रैली में भाग लिया.

साइकिलिस्ट विश्व धीमान का मानना है की हर दिन महिला दिवस है, पूरी प्रकृति में नारी का रूप है जिसे हमें संरक्षित करके रखना है. विश्व धीमान का कहना है की महिलाओं को खदु का सम्मान करना चाहिए तभी पुरुष हमारा सम्मान करेंगे. शिवांगी राणा कहती हैं की हमें खुद पर भरोसा होना चाहिए तभी हम आगे बढ़ पाएंगे.

डॉ. रूचि सेठी कहती हैं की हम महिलाएं सबका ध्यान रखते-रखते अपने बारे में भूल जाती हैं, हमें सबसे पहले अपना ध्यान रखना है, अपनी सेहत का ध्यान रखना है तभी हम सबका ध्यान रख पाएंगे। रूपा सोनी का कहना है की महिलाओं को अपने सपनों और जुनून को पूरा करना चाहिए , हमसे ही घर और समाज में खुशियां हैं, हम खुश हैं तो हर तरफ खुशियां हैं.

वरिष्ठ साइकिलि स्ट कमलजीत सिहं ने सभी महिला प्रतिभागियों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया.

साइकिल रैली फुव्वारा चौक नेहरू कॉलोनी से शुरु होकर 6 नबंर पुलिया और रायपुर से होते हुए मालदेवता के सनलाइन रेस्टोरेंट में खत्म हुई. सारमंग एडवेंचर टूर्स समय-समय पर साइकिलिंग प्रतियोगिता के आयोजन करता रहता है. संसथापक अनिल मोहन ने बताया की इस बार उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस साइकिल रैली के जरिए मनाने की कोशिश की है.

(संवाद365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-  हमने महिला सशक्तीकरण को केवल नारे तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि उनके लिए काम किया: त्रिवेंद्र रावत

73106

You may also like