देहरादूनः पंडित भीमसेन जोशी की याद में संगीत कार्यक्रम का आयोजन

August 10, 2019 | samvaad365

देहरादून: भीमसेन जोशी म्यूजिक गड़ग एवं कलाश्रय संस्था देहरादून के तत्वधान में इस वर्ष द्वितीय भारत रत्न पं भीमसेन जोशी को समर्पित भीम गान लहरी संगीत समारोह आयोजन नगर निगम सभागार में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ सूर्यकांत धसमाना ने दीप प्रज्वलन से किया. उन्होंने अपने संबोधन में कला विकास परिषद, भीमसेन म्यूजिक फाउंडेशन तथा कलाश्रय सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित भीमा गान लहरी के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत बड़ा प्रयास है कि पंडित भीम सेन जोशी जैसे अंतराष्ट्रीय स्तर के शास्त्रीय गायन के कलाकार की स्मृति में उत्तराखंड की राजधानी में सङ्गीत का कार्यक्रम आयोजित किया. उन्होंने कलाश्रय के राज्य अध्यक्ष हिमांशु और उनकी टीम को भी साधुवाद दिया.

कार्यक्रम में अल्मोड़ा की शर्मिस्था चक्रवर्ती का शास्त्रीय गायन, कलकत्ता के दीपक एवं प्रकाश मिश्रा की गायन जुगलबंदी, हल्दवानी के भास्कर कापड़ी का सितार वादन एवं बनारस के पं कांता प्रसाद मिश्र का हारमोनियम वादन तथा देहरादून विशाल मिश्रा एवं हिमांशु दरमोड़ा की जुगलबंदी ने पंडित भीमसेन जी की याद को ताज़ा कर दिया.

कार्यक्रम के राज्य संयोजक हिमांशु दरमोड़ा ने कहा की समूचे उत्तराखंड के शास्त्रीय कलासाधकों को एवं नई पीढ़ी के साधकों को स्वराधिराज कहलाए जाने वाले पं भीमसेन जोशी जी के उत्कृष्ट संगीत साधना एवं शास्त्रीय संगीत को जो उन्होंने ख्याति योगदान दिया यह आने वाली पीढ़ी समझे यह उनकी कोशिश है और यह कार्यक्रम हर वर्ष होगा.कार्यक्रम में राम कुमार चक्रवर्ती, अंजली थापा, बीना बेंजवाल, लोकेश शर्मा, अभिषेक थपलियाल, श्लोक गेरा उपस्थित रहे.

(संवाद 365/किशोर रावत)

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: सीएम रावत ने किया मंदिर का लोकार्पण

40205

You may also like