देहरादून: लॉकडाउन के बीच राहत की खबर… प्रदेश में अब 12 घंटे खुलेंगी दुकानें

May 29, 2020 | samvaad365

देहरादून: देश भर में कोरोना संकट का कहर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं उत्तराखंड राज्य भी अब इस बीमारी की जद में आ गया है। राज्य में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। प्रदेश में बाहरी राज्यों से प्रवासियों का आना लगातार जारी है। लॉकडाउन के चौथे चरण में लोगों को काफी छूट दी गई थी जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को कोविड-19 की रोकथाम और प्रदेश में हालात को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं सहित अन्य दुकानों को खोलने का समय बदलने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में दुकानें सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खोली जा सकेंगी। ऐसे में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। आपको बता दें कि समय बदलाव का ये निर्देश उन्हीं दुकानों पर लागू होगा, जिन्हें सुबह सात से शाम चार बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई थी। वहीं जिलाधिकारी को ये अधिकार होगा कि वे अपने-अपने जिलों में निर्देश जारी करेंगे कि बाजार खुलने का समय सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक रहेगा। डीएम के स्तर से निर्देश लागू होते ही यह व्यवस्था अमल में आ जाएगी। प्रदेश में बाजार खुलने का समय केंद्रीय गाइडलाइन को केंद्र में रखकर बढ़ाया गया है। साथ ही सीएम रावत ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि वह बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था को सख्ती से सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक के अनुरोध पर कोविड-19 की ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था आपदा प्रबंधन एवं विभागीय बजट से किए जाने के भी निर्देश दिए।

https://www.youtube.com/watch?v=LiAxr_N6UrM

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर सीएम रावत ने की समीक्षा बैठक

संवाद365/काजल

50273

You may also like