देहरादून : सावन के पहले सोमवार में टपकेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

July 18, 2022 | samvaad365

सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है आज सावन का पहला सोमवार है और सुबह से ही देहरादून के मुख्यमंत्रियों और शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुटने लगी है।वही जल चढ़ाने के लिए टपकेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की लंबी चौड़ी कतार नजर आ रही है। टपकेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते जा रहे हैं।

बता दे कि भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना बीते बृहस्पतिवार से शुरू हो गया है ऐसे में माह का पहला सोमवार आज है। मान्यता है कि इस महीने जो व्यक्ति भगवान शिव की पूजा और सोमवार को व्रत धारण करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। वहीं ज्योतिषाचार्य पंडित सुनील शास्त्री का कहना है कि सावन मास को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है और इस माह भगवान शंकर की पूजा का विधान है। उन्होंने बताया कि सामान का महीना पूरी तरह से भगवान शिव की आराधना को समर्पित है और इस बार सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हुआ है जो 12 अगस्त तक चलेगा।

वहीं उन्होंने बताया कि इस महीने सोमवार को रखे जाने वाले व्रतों का भी विशेष महत्व होता है और सावन के हर सोमवार को शुभ संयोग बन रहे हैं। वहीं टपकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंची शिवभक्त सोनी चौधरी का कहना है कि उनका परिवार प्रत्येक वर्ष यहां जलाभिषेक करने पहुंचता है, और यह हमारा सौभाग्य है कि हम आज भोलेनाथ के दर्शन कर रहे हैं। वहीँ श्रद्धालु अनिल डोभाल का कहना है कि आज के दिन हमारा सौभाग्य है कि हम यहां पर मौजूद हैं, लोग भारी दिक्कतों का सामना करते हुए अमरनाथ गुफा दर्शन करने को जा रहे हैं लेकिन यहां हमें भोलेनाथ के दर्शन करने का अच्छा अवसर मिल गया है क्योंकि आज उन्हें भोलेनाथ के दर्शन होने जा रहे हैं।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- राजीव गांधी अभिनव आवसीय विद्यालय को लेकर प्रदर्शन, जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने किया पुतला दहन

78607

You may also like