देहरादून पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,3 ठगों को किया गिरफ्तार

January 26, 2019 | samvaad365

देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है,जी हाँ देहरादून पुलिस ने 3 ठगों को किया गिरफ्तार किया है जो ग्राहकों को नई गाड़ियों में पुराना इंजन लगा कर बेचते थे। घटना थाना राजपुर की है।

देहरादून पुलिस के हाथ ऐसा गिरोह लगा है जो नई गाड़ियों में पुराना इंजन लगा कर ग्राहकों को चूना लगा रहे थे ,मिली जानकारी के अनुसार आर टी ओ आफिस की मिलीभगत से गाड़ियों के कागज ट्रान्सफर करे जाते थे।

एसपी सिटी श्वैता चौबे ने प्रेसवार्ता में बताया कि 25 जनवरी को सहस्त्रधारा निवासी राजपुर थाने में तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होने बताया कि कुठालगेट पर वर्कशॉप चला रहा नसीम अख्तर से उनकी मुलाकात हुई जिससे उन्होने एक लाख रुपए में आल्टो कार खरीदी। गाड़ी की सफाई करने के दौरान उन्हें पता चला की गाड़ी का इंजन नंबर और आरसी में दर्ज नंबर दोनों भिन्न थे जिसके बाद उन्होने थाने में तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कि तब इस मामले का खुलासा हुआ फिल्हाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

3 लोगों का ये गिरोह दिल्ली और मुजफरनगर से पुरानी गाडियां लेकर आते थे। पुलिस ने इन ठगों के पास 5 गाडियां बरामद की हैं।

यह खबर भी पढ़े- हरिद्वार की भेल इकाई ने गंगा को ऑनलाइन संयंत्र की सौगात दी, गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में मिलेगी मदद

यह खबर भी पढ़े- 3 फीट बर्फ भी नहीं रोक पाई साजन को, 10 किलोमीटर पैदल चल बिहाने गए अपनी दुल्हनियां

देहरादून/संध्या सेमवाल

30970

You may also like