देहरादून: राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की बैठक संपन्न, आयुष्मान योजना को लेकर दी गई जानकारी

July 13, 2022 | samvaad365

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की एक महत्वपूर्ण बैठक आज देहरादून में हुई। इस दौरान प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने जानकारी देते हुए कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत ₹500000 तक का मुफ्त उपचार प्रतिवर्ष प्रति परिवार को दिया जाता है। इस योजना के तहत सरकारी अधिकारी कर्मचारी व पेंशन धारकों के उपचार पर होने वाले खर्च की कोई सीमा निर्धारित नहीं है और 25 प्रमुख बीमारियों के लिए 1600 पेकेज के माध्यम से उपचार की व्यवस्था की गई है।

उन्होने आगे कहा कि प्रदेश में अब तक 4700000 से ज्यादा आयुष्मण कार्ड बनाए जा सकते हैं और 500000 से ज्यादा लोग इसका लाभ ले चुके हैं जिस पर अभी तक 868 करोड़ की धनराशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 232 अस्पताल आयुष्मान योजना के लिए सूची मध्य किए गए हैं जिनमें 102 सरकारी और 130 निजी अस्पताल है इसके अलावा प्रदेश के बाहर 28000 अस्पताल भी इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध है और लाभार्थी किसी भी अस्पताल में जाकर योजना का लाभ ले सकते हैं और आगे भी लोगों के कार्ड बनवाए जाएंगे जिनमें कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- देहरादून: बुजुर्ग महिला का हत्यारा पुलिस ने पकड़ा, दो दिन पहले हुई थी बुजुर्ग महिला की हत्या

78365

You may also like