देहरादून: मौजा मेहरकोट में तहसीलदार ने रुकवाया अवैध खनन खुदाई कर रही जेसीबी को किया सीज

May 29, 2022 | samvaad365

मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं तहसीलदार विकासनगर सोहन सिंह रांगड के नेतृत्व में राजस्व एवं खनन विभाग की टीम ने मौजा मेहरकोट में बिना अनुमति के अवैध रूप से खेतों का खुदान किया जा रहा था। मौके पर खुदान से संबंधित अभिलेख मांगे गए तो मौके पर मौजूद लोग अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर पाए और ना ही कोई अनुमति दिखा पाए जिस पर खुदाई कर रहे दो जेसीबी को सीज करते हुए निकटतम पुलिस चैकी विधोली में खड़ा किया गया है। उस स्थान पर बिना अनुमति के खनन किया जा रहा था जो कि उत्तरखण्ड खनिज (उप खनिज) नीति का उलंघन है। ऐसे में इनके खिलाफ अर्थदण्ड की कार्यवाही गतिमान है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें-  देहरादून: CMO से मिले डिप्लोमा फार्मासिस्ट, गिनाई नौ समस्याएं, समाधान की मांग

 

76533

You may also like