चार धाम यात्रा को लेकर पर्यटन सचिव ने की प्रेस वार्ता, यात्रियों से की स्वास्थ्य परीक्षण करने की अपील

May 29, 2022 | samvaad365

चार धाम यात्रा को लेकर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने आज प्रेस वार्ता करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट टेक्नोलॉजी के माध्यम से यात्रियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही यात्रा के दौरान की गई बुकिंग को लेकर पास ले जाना अनिवार्य नहीं है और चेकिंग पर केवल क्यूआर कोड ही दिखाकर यात्रा के ले जाया जा सकता है। दिलीप जावलकर का कहना है कि यात्री द्वारा की गई बुकिंग को लेकर कई गलत इंफॉर्मेशन सामने आई है। उन्होंने सभी यात्रियों से स्वास्थ्य परीक्षण करके यात्रा में आने की अपील की है। वहीं उन्होंने बताया कि यात्रियों के साथ साथ वाहनों का भी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है ताकि वाहनों को भी ट्रैक दिया जा सके।

उन्होंने बताया कि इन 26 दिनों में 11लाख 45 हजार तीर्थयात्री चारों धामों के दर्शन करने आ चुके हैं ऐसे में प्रतिदिन 50 हजार से अधिक यात्री दर्शन कर रहे हैं वहीं अब तक चार धाम यात्रा के दौरान 22 लाख 50 हजार श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन अब तक करा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 18 जगहों पर सर्विलांस कैमरे भी लगाए गए हैं। वही चार धाम यात्रा में आने वाले कई श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी दर्शनों को पहुंच रहे हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के साथ ही आईटीबीपी के जवान व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं। इसके साथ ही गढ़वाल मंडल द्वारा यात्रियों के लिए टेंट की व्यवस्था को भी बढ़ाया जा रहा है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए यात्रा मार्गो में 1 हजार 766 बसे परिवहन विभाग द्वारा भेजी जा चुकी हैं।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें-  देहरादून: मौजा मेहरकोट में तहसीलदार ने रुकवाया अवैध खनन खुदाई कर रही जेसीबी को किया सीज

 

76537

You may also like