देहरादून: तैयार हुआ दून का ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन… पढ़ें पूरी खबर…

February 8, 2020 | samvaad365

देहरादून: यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए तीन माह से बंद देहरादून का ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन अब काफी सज संवर चुका है। प्लेटफार्म की संख्या और इसकी लंबाई बढ़ा दी गई है। कोच और ट्रेनों की संख्या में इजाफा करने के साथ ही यात्री सुविधाओं में सुधार के साथ अब सफर सुहाना होने की पूरी उम्मीद है। पिछले साल 10 नवंबर से दून स्टेशन पर 90 दिन के लिए ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है। वही आज इसकी डेडलाइन पूरी हो रही है। स्टेशन निदेशक गणेश चंद के मुताबिक पटरियां बिछाने, पावर केबिन बदलने, इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य, तीन नंबर प्लेटफार्म पर सीढ़ियां बनाने का काम भी पूरा हो चुका है। आठ फरवरी को दून स्टेशन से कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। कल से नंदा देवी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, दून नैनी एक्सप्रेस, राफ्ती गंगा एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

वही इन सब के बीच पुराने प्लेटफार्म नंबर एक, चार और पांच नंबर प्लेटफार्म के ऊपर के शेड बदलने बाकी हैं। इसके अलावा पेयजल सुविधा शुरू करने, बैंच और प्लेटफार्म का सौंदर्यीकरण आदि विभिन्न यात्री सुविधाओं पर काम होना शेष है। यह काम ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने के बाद सहूलियत के हिसाब से चलते रहेंगे लेकिन इतना जरूर है कि इन कामों के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है ।

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: नदी में तैरता मिला युवक का शव

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365

46478

You may also like