देहरादून: बिना लाइसेंस के एसिड बेचने वालों पर ऐसे लगेगी लगाम

January 17, 2020 | samvaad365

देहरादून: राजधानी देहरादून में कई लोग खुले में और बिना लाइसेंस के एसिड बेच रहे हैं। जिसको देखते हुए एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने सख्त निर्देश दिए है कि  सभी थाना प्रभारी अपने थाने के प्रत्येक बीट कांस्टेबल व चीता को भली प्रकार से ब्रीफ कर ऐसे सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें तथा स्वयं भी सादे वस्त्रों में ऐसे स्थानों पर जाकर ऐसे विक्रेताओं को चिन्हित करें जिनके द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों का उल्लंघन करते हुए बिना किसी लाइसेंस या प्रपत्र के एसिड विक्रय किया जा रहा है तथा उन पर कठोर वैधानिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

यह खबर भी पढ़ें-बलिया: प्लास्टिक के गोदाम पर छापेमारी से हड़कंप…

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/काजल

45673

You may also like