उत्तराखंड में कोरोना के साथ गहरा हुआ डेंगू का डंक, इतने मरीजों में हुई पुष्टि

August 21, 2022 | samvaad365

देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. बीते दिन 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई तो वहीं इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. लेकिन सिर्फ कोरोना ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग की चिंता अब डेंगू को लेकर भी बढ़ गई है. जी हां क्योंकि उत्तराखंड में कोरोना के साथ डेंगू ने भी दस्तक दे दी है.

राजधानी देहरादून में डेंगू के मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर ऋषिकेश में सबसे ज्यादा मामले डेंगू के सामने आ रहे हैं। तीर्थनगरी के चंद्रेश्वरनगर में एक महिला समेत 3 लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है। पिछले 3 दिन में यहां डेंगू के 5 मामले आए हैं। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि ऋषिकेश के चंद्रेश्वरनगर में 32 वर्षीय महिला और 21 और 30 साल के 2 पुरुषों में डेंगू की पुष्टि हुई है। महिला एसपीएस अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती है। वहीं बाकी 2 पुरुष अपने घर में ही उपचार ले रहे हैं। तीनों की स्थिति ठीक है।

ये भी पढ़ें : देखिए VIDEO : एसडीएम बोला- साला इतना मारूंगा की ठीक हो जायेगा

आपको बता दें कि इस साल देहरादून में 12 डेंगू के रोगी पाए गए हैं। सभी डेंगू रोगियों के क्षेत्रों में प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई व प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए नगर निगम, नगर पालिका परिषद, छावनी परिषद एवं आशाएं अभियान चला रहे हैं। कीटनाशक दवा का छिड़काव, फागिंग आदि नियमित की जा रही है। आमजन से भी अपील है कि वह अपने आसपास पानी न जमा होने दें।

80349

You may also like