ये कैसी स्मार्ट सिटी : बारिश से पानी-पानी हुआ देहरादून, सड़कें बनी तालाब

August 3, 2022 | samvaad365

देहरादून समेत प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है. पहाड़ों में बारिश के कारण नदियां उफान पर है तो वहीं शहरों में पूरी सड़क और बाजार तालाब बन गए हैं. लोगों को चलना तक दुभर हो गया है. कहीं कहीं तो घुटनों तक पानी भर गया है.

बात करें देहरादून की तो देहरादून के कई इलाके पानी पानी हो गए हैं. कई इलाके तालाब में तब्दील हो गए हैं. सड़कों को देख लगता है जैसे मानों तालाब हों. बता दें कि लगातार हो रही बारिश से राजपुर रोड, गढ़ी कैंट, डालनवाला, घंटाघर, प्रिंस चौक, दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, सर्वे चौक, एश्लेहाल चौक, नैनीज बेकरी चौक, बहल चौक, रेलवे स्टेशन के बाहर, आइएसबीटी चौक, शिमला बाईपास चौक, बल्लीवाला, अनुराग चौक, बल्लूपुर किशननगर चौक आदि क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं।

जलभराव से पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है. इससे हादसे का खतरा भी बढ़ गया है. इसके अलावा नदी-नाले भी उफान पर आ गए। नालियां चोक होने के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों से वर्षा के पानी की निकासी नहीं हो सकी। जिससे कुछ क्षेत्रों में घरों व दुकानों में भी पानी और मलबा घुस गया।

संवाद 365, दीपिका भंडारी

ये भी पढ़ें :VIDEO : बच्चों समेत गांधी पार्क पहुंची सस्पेंड पुलिसकर्मी की पत्नी, आत्मदाह की दी चेतावनी, बेटा बोला- मेरे पापा को जब तक नौकरी पर…

79442

You may also like