हरिद्वार से बड़ी खबर, व्यापारी पर लगा 78 लाख रुपये का जुर्माना…जानिए क्यों?

August 3, 2022 | samvaad365
हरिद्वार : हरिद्वार से बड़ी खबर है. बता दें कि राज्य कर विभाग की टीम ने  हरिद्वार में एक व्यापारी के दुकानों का सर्वे करते हुए बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने व्यापारी पर 78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इससे हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं बता दें कि राज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक में आयुक्त कर ने ईमानदार व्यापारियों को परेशान ना करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव के निर्देशों पर प्रदेशभर में शून्य रिटर्न दाखिल करने वालों का वेरिफिकेशन अभियान चलाया जा रहा है।वेरिफिकेशन अभियान के तहत अब तक 7148 ऐसे व्यापारियों का मौके पर वेरिफिकेशन किया जा चुका है। मंगलवार को राज्य कर मुख्यालय में आयुक्त कर डॉ. अहमद इकबाल ने विभागीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी ईमानदार व्यापारी को परेशान न किया जाए।

कर चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसी बीच, जीएसटी की टीम ने हरिद्वार में एक व्यापारी के प्रतिष्ठानों पर सर्वे किया। व्यापारी ने फर्टीलाइज की आपूर्ति दिखाई है, जिससे राज्य को कर नहीं मिल पा रहा था। जांच के बाद व्यापारी पर 78 लाख अर्थदंड आरोपित किया जा रहा है।

संवाद 365, दीपिका भंडारी

ये भी पढ़ें : ये कैसी स्मार्ट सिटी : बारिश से पानी-पानी हुआ देहरादून, सड़कें बनी तालाब

79447

You may also like