देहरादून की मानक ब्यूरो शाखा ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन

October 15, 2022 | samvaad365

देहरादून की मानक ब्यूरो शाखा ने आज विश्व मानक दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया इस दौरान वक्ताओं ने विभिन्न प्रमाणन योजनाओं के लाइसेंस की बढ़ती संख्या पर चर्चा करते हुए कहा कि उद्योग, उपभोक्ताओं में मानकों के प्रति सजगता बड़ी है.

राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक अनीता रावत ने विचार गोष्ठी का शुभारंभ किया इस दौरान मानक ब्यूरो के काम और तौर तरीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में देहरादून शाखा कार्यालय के प्रमुख सुधीर विश्नोई वैज्ञानिक ई ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्व मानक दिवस का उद्देश्य नियामकों , उद्योगों उपभोक्ताओं और समाज के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था में मानकों की महत्ता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर 1946 को 25 देशों के प्रतिनिधियों ने पहली बार एकत्र होकर विश्व स्तर पर मानकीकरण की सजगता के उद्देश्य से एक अंतरराष्ट्रीय संगठन की स्थापना पर विचार किया। और इस दिन को इसलिए चुना गया ताकि वैश्विक स्तर पर उन हजारों विशेषज्ञों के प्रयासों को याद किया जा सके और कृतज्ञता प्रकट की जा सके जिन्होंने मानकों को विकसित करने में अपना अमूल्य योगदान दिया। सुधीर विश्नोई ने यह भी बताया कि ब्यूरो उत्पाद और सेवा क्षेत्र के विभिन्न वर्गों में मानकीकरण के कार्यों के अलावा विभिन्न प्रमाणन योजनाओं का संचालन भी किया जा रहा है.

वही लोग अक्सर स्वर्ण आभूषण की शुद्धता को लेकर आश्वस्त नहीं होते हैं ऐसे में सरकार ने लोगों को ठगी से बचाने के लिए हॉलमार्किंग की व्यवस्था लागू की है। देहरादून शाखा के प्रमुख सुधीर बिश्नोई के अनुसार अब ज्वेलर्स के हॉल मार्क वाली ज्वेलरी बेचना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि उसके बावजूद यदि लोगों को इस बात का भरोसा नहीं रहता है कि उन्होंने जो आभूषण खरीदे हैं वह खरे हैं, तो अपने आशंकाओं को दूर करने के लिए लोगों को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स(BIS) के एप का इस्तेमाल करना चाहिए जिसका नाम BIS Care App है। उन्होंने बताया कि यह ऐप लोगों को हॉल मार्क वाली ज्वेलरी की शुद्धता तुरंत बता देता है।

(संवाद 365, संदीप रावत)

यह भी पढ़ें-   विरासत आर्ट एंड हेरीटेज फेस्टिवल 2022 के छठवां दिन, शाकिर खान और अश्विनी ने जीती लोगों का दिल

82145

You may also like