12 और 13 नवंबर को देहरादून में होगा वैली ऑफ वर्ड्स लिटरेचर फेस्टिवल

October 15, 2022 | samvaad365

देहरादून में वैली ऑफ वर्ड्स लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है यह फेस्टिवल 12 और 13 नवंबर 2 दिनों तक चलेगा.

इस संबंध में पूर्व आईएएस संजीव चोपड़ा और विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि वैल्यू ऑफ वर्ड्स में ना सिर्फ देश बल्कि विदेश के साहित्य जगत के जानकार शिरकत करने पहुंचेंगे जबकि इस आयोजन में राज्य सरकार के सूचना विभाग ने भी हिस्सेदारी करते हुए लिटरेचर के माध्यम से देश और दुनिया तक देवभूमि की संस्कृति को पहुंचाने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का शुभारंभ राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे जबकि केरल के राज्यपाल भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। महीप पूर्व आईएएस संजीव चोपड़ा ने बताया कि कभी देहरादून से ही वैली ऑफ वर्ड्स लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत हुई थी और आज का अब तक छठवां संस्करण होने जा रहा है इस फेस्टिवल को देश में नंबर वन बनाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं और इस आयोजन में अलग-अलग प्रस्तुतियां भी पेश की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर 10 पुस्तकों का भी विमोचन किया जाएगा.

(संवाद 365, संदीप रावत)

यह भी पढ़ें-   विरासत आर्ट एंड हेरीटेज फेस्टिवल 2022 के छठवां दिन, शाकिर खान और अश्विनी ने जीती लोगों का दिल

82142

You may also like