दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे टिहरी, लोगों को दी आम आदमी पार्टी के बारे में जानकारी

January 12, 2022 | samvaad365

आप पार्टी के वरिष्ठ नेता वह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज नई टिहरी में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और लोगों से मुलाकात करके आम आदमी पार्टी के बारे में जानकारी दी और दिल्ली में आम आदमी पार्टी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सभी लोगों से निवेदन किया कि वह अपना समर्थन आम आदमी पार्टी को दें जिससे हम जो योजनाएं दिल्ली में चला रहे हैं उसी तरह की योजनाएं उत्तराखंड की जनता को दे सकें । प्रेस के दौरान कहा कि दिल्ली अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी वाली सरकार को उत्तराखंड में उम्मीद की नजर से देख रहे हैं और जब मैं लोगों को मिल रहा हूं तो और जनता से जवाब मिल गया है कि हमने सुना है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने बहुत काम किए हैं और हम चाहते हैं कि और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार उत्तराखंड में आए ।

 

दल बदल की राजनीति को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब चुनाव का समय नजदीक आता है तो बहुत सारे लोग संपर्क में होते हैं और कुछ लोग आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं, लेकिन हमने अपने अधिकतर टिकट क्लियर कर दिए हैं और सभी कैंडिडेट अरविंद केजरीवाल की गारंटी लेकर बिजली फ्री स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार के मुद्दों को लेकर एक एक गांव में जा रहे हैं और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना काम करना शुरू कर दिया है । दिल्ली में उत्तराखंड के जो प्रवासी लोग हैं जो अपने घरों को लौटे हैं उनको लेकर  कहा कि जो लोग दिल्ली में रह गए हैं और जो अपने घर उत्तराखंड वापस आए हैं उनसे उम्मीद करता हूं कि जिस प्रकार से आप पार्टी ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की राजनीति देखी है और उनके कामकाज से खुश होकर तीन बार मौका दिया है वैसे ही आप उत्तराखंड में भी अपने गांव गांव भाई बहनों को बताए कि कैसे उनके  बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं कैसे उनको शिक्षा मिल गई है कैसे उनकी महिलाओं को फायदा मिल गया है कैसे सारी चीजों पर रोजगार मिल रहा है, वह लोग गांव गांव में लोगों को बता भी रहे हैं ।

कर्नल अजय कोठियाल साहब को सीएम प्रोजेक्ट करने के मामले में हरक सिंह रावत ने पहले बयान दिया था कि मैं कि मुझे मौका दिया जाता तो में 28 से ज्यादा सीटें लेकर आता उस पर मनीष शिशोदिया ने जबाब दिया कि कर्नल साहब एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने उनके बिना राजनीति में आए हुए  कई लोगों को रोजगार दिया है और कर्नल साहब की देशभक्ति पर सबको नाज है और अगर कर्नल साहब मुख्यमंत्री बनते हैं तो कितने लाखो लोगों को वह रोजगार दे सकते हैं इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं ।आम आदमी पार्टी में शामिल हुए रविंद्र जुगरान व अन्य लोगों के द्वारा आप पार्टी छोड़ने  पर सवाल पूछा गया तो उसपर  जवाब नहीं दे पाये और कहा जिनको उत्तराखंड का नव निर्माण करना है उनको भरोसा है,ओर लोगो ने  भाजपा  और कांग्रेस को भी मौका देकर देखा है अब जनता अरविंद केजरीवाल को मौका देकर देखना चाहती है । टिहरी बांध के विस्थापितों को दर्द क्यों लेकर कहा कि आज भी टिहरी डैम से  उत्तर प्रदेश सरकार को  11 सो  करोड रुपए दिए जाते है अगर वह ग्यारह सौ करोड रुपए उत्तराखंड को मिले तो  इसी पैसे में उत्तराखंड के  एक एक घर को फ्री बिजली दी जा सकती है ।

संवाद365,डेस्क

 

71370

You may also like