हाथरस की बेटी को इंसाफ देने की मांग, हरिद्वार में भी किया गया प्रदर्शन

October 1, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: हाथरस घटना के बाद देश भर में विरोध का दौर जारी है वहीं उत्तराखंड में हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर जगह जगह पर विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं। हाथरस की घटना को लेकर हरिद्वार भेल में स्थानीय महिलाओं ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर केंद्र और यूपी सरकार का पुतला दहन किया। महिलाओं को कहना है कि सरकारें महिला सुरक्षा को लेकर संजीदा नहीं हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यूपी सरकार ने पीड़िता के परिवार की मर्जी के खिलाफ आधी रात को उसका अंतिम संस्कार कर दिया जिसपर कई सवाल उठते हैं।

वहीं हरिद्वार में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमरदीप रोशन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

भीम आर्मी ने किया  प्रदर्शन

वहीं हरिद्वार में सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने वाल्मीकी चैक पर जोरदार प्रदर्शन किया। भीम आर्मी के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई, भीम आर्मी के कार्यकर्तोओं ने बाल्मीकि चौक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जुलुस निकाला। और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी दिया. भीम आर्मी ने सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग भी की।

https://youtu.be/MAABobBXk4k

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने किया प्रदेश के पहले पिरूल से विद्युत उत्पादन परियोजना का लोकार्पण

संवाद365/नरेश तोमर 

54881

You may also like