कुंभ मेले में स्नान करने पहुंची चार देव स्थानों से देव डोलियां

April 25, 2021 | samvaad365

कुंभ मेले में स्नान करने के लिए देवभूमि उत्तराखंड के चार देव स्थानों से देव डोलियां हरिद्वार पहुंची,धारी देवी ,सुरकंडा माता ,भद्रकाली और घड़ियाल देवता ने ही मां गंगा में स्नान किया। देवभूमि संस्कृति विरासत शोभायात्रा समिति द्वारा देव डोलियों को हरिद्वार गंगा स्नान करने लाया गया ,वहीं समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा की कोरोना महामारी के कारण प्रतीकात्मक रूप से देव डोलियों को गंगा स्नान कराया गया और देव डोलियों के माध्यम से हमारे द्वारा एक संदेश दिया गया कि हमारे मठ मंदिर सुरक्षित रहे और 12 महीने का तीर्थाटन चले ।वहीं देव डोलियों का स्वागत करने पहुंचे कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा की इस बार के कुंभ में देव डोलियों का गंगा स्नान भव्य किया जाना था मगर कोरोना के प्रकोप को देखते हुए देव डोलियों के गंगा स्नान को सीमित किया गया और प्रतीकात्मक रूप से गंगा स्नान कराया गया उसके बावजूद भी कार्यक्रम काफी अद्भुत रहा ।कोरोना महामारी का असर कुंभ मेले के साथ ही देव डोलियों के गंगा स्नान पर भी पड़ा मगर उसके बावजूद भी आज जब गंगा स्नान करने देव डोलिया हरिद्वार पहुंची तो हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड का नजारा अद्भुत ही नजर आ रहा था और जब देव डोलियों के साथ जागृत किया गया तो वहां मौजूद श्रद्धालु भी मंत्रमुग्ध हो गए और यह नजारा अलग ही देखने को मिला  

संवाद365, नरेश तोमर 

यह भी पढ़े-यह भी पढ़े-शराब की दुकानें भी हो जाएंगी 2ः00 बजे दोपहर में बंद , प्रदेश सरकार ने लिया फैसला

60849

You may also like