कोरोना महामारी के बाद अब पार्वो वायरस ले रहा कुत्तों की जान ,100 कुत्तों की हुई मौत

April 25, 2021 | samvaad365

एक और जहां दुनिया भर में कोरोना वायरस कहर मचा रहा है वहीं रूद्रप्रयाग जिले में कुत्तों में होने वाले के कारण सैकड़ों कुत्तों की मौत हो रही है, सरकारी आकड़ों के अनुसार भी पार्वो वायरस के संक्रमण के बाद बीमार हुई 100 से ज्यादा कुत्तों को जिला पशुचिकित्सालय में ईलाज किया गया है, जिसमें से ईलाज के दौरान भी 4 से 5 कुत्तों की मौत हो गयी, वहीं कई कुतों ने गांवों में ही बिना ईलाज के दम तोड़ दिया, रूद्रप्रयाग जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रमेश सिंह नितवाल का कहना है कि मौसम परिवर्तन पर कुत्तों में ये वायरस फैलता है, इस वायरस के संक्रमण के बाद कुत्तों में खूनी पैचीस व उल्टी के लक्षण दिखाई देते हैं, कुत्तों को संक्रमण से बचाने के लिए कुत्तों का वैक्सीनेशन करवाया जाना चाहिए व संक्रमित होने पर भी पशु अस्पताल में भर्ती करवाया जा सकता है।

संवाद365 , कुलदीप राणा आजाद

यह भी पढ़े –कुंभ मेले में स्नान करने पहुंची चार देव स्थानों से देव डोलियां

60852

You may also like