देवप्रयाग: रेलवे का काम कर रहे 5 मजदूर कोरोना पॉजिटिव

August 24, 2020 | samvaad365

देवप्रयाग: एक तरफ प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और सरकारी कर्मचारी अधिकारी लगातार  जनता को  सोशल दूरी मास्क लगाने जैसे नियमों से जागरुक करा रही है। वहीं दूसरी तरफ रेलवे का कार्य कर रहे ठेकेदार और मजदूर  कोरोना संक्रमण फैलाने में लगे हैं। जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के कीर्ति नगर ब्लॉक के मलेथा में रेलवे का काम काम कर रहे 5 मजदूर  कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे लेकिन ठेकेदार मधुसूदन द्वारा उन्हें क्वारंटाइन करने की बजाय निर्माण कार्य पर लगा दिया जिससे वह अन्य मजदूरों के संपर्क में भी आ रहे है  यही नहीं यह मजदूर खुलेआम बाजारों में भी घूम रहे हैं लेकिन इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं। ग्रामीणों ने रेलवे कर्मचारियों के पास अपनी आपबीती बताई कि यहां पर कोरोना जैसी बीमारी फैल रही है परंतु रेलवे के कर्मचारी व अधिकारियों इस बात को मान नहीं रहे हैं।

https://youtu.be/cRpfdcXE0Dc

यह खबर भी पढ़ें-बेरीनाग: पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी में क्वारंटीन लोगों के लिए प्रबंधन का शानदार काम

संवाद365/भगवान रावत

53502

You may also like