चमोली: सड़क सुविधा न होने से ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों ने कुर्सी पर उठाकर चार किलोमीटर दूर बीमार को पहुंचाया अस्पताल

August 24, 2020 | samvaad365

चमोली: चमोली जिले के दशोली विकासखण्ड के ठेली गांव के लोग सड़क सुविधा होने के बावजूद भी सड़क सुविधा से वंचित है। यहां ग्रामीणों को बीमार लोगों को कुर्सी पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है। सोमवार को ऐसा ही मामला ठेली गांव में सामने आया। यहां पर एक मरीज को ग्रामीणों ने चार किलोमीटर तक कुर्सी पर उठाकर जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया। दरअसल, ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो रही है, लिहाजा रैला पंचायत के पाशी गांव के लोगों में सरकार व विभाग के प्रति भारी रोष है। लोगों के मुताबिक आए दिन घाटी में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए परेशानी होती है। सड़क के अभाव से ग्रामीणों को सरकार की 108 एंबुलेंस योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है।

ठेली गांव के 51 वर्षीय बलवीर सिंह रावत को सोमवार तड़के में अचानक पेट दर्द होने पर जिला अस्पताल लाया गया। सड़क मार्ग बंद होने से उनको ग्रामीणों ने कुर्सी पर उठाकर गरमथा तोक के साथ लगते पलेठी गांव तक पहुंचाया। यहां से बलवीर सिंह रावत को वाहन से गोपेश्वर अस्पताल लाया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल रावत ने बताया कि 10 अगस्त को भारी वर्षा से कुहेड मथरपाल सड़क मार्ग गरमथा के समीप अवरुद्ध हो गई है। जो कि अभी तक गारमथा के समीप अवरुद्ध है। विभाग द्वारा 14 दिन बीत जाने के बाद भी सड़क मार्ग सुचारू नही हो पाया है जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-देवप्रयाग: रेलवे का काम कर रहे 5 मजदूर कोरोना पॉजिटिव

संवाद365/पुष्कर नेगी

53507

You may also like