धनोल्टी: हल चलाकर चर्चा में आई प्रिया पंवार से मिलने गैड गांव पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत

July 2, 2020 | samvaad365

धनोल्टी: खेतों में हल चलाकर सोशल मीडिया से चर्चा में आई विकास खण्ड जौनपुर के गैड गांव की बेटी प्रिया पंवार से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमन्त्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत मिलने पहुंचे। कुछ दिन पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रिया पंवार के द्वारा लिखे गए पत्र के बाद गैड गांव आकर प्रिया से मिलने का आश्वासन दिया था जिसके बाद हरीश रावत गैड गांव पहुंचे जहां पर गांव के मुख्य द्वार पर बने प्राकृतिक जल स्त्रोत पर पानी पीने के बाद हरीश रावत ने प्रिया पंवार के जन्म के समय पर लगाए गए पीपल के वृक्ष का निरीक्षण भी किया। साथ ही हरीश रावत ने जौनपुर की लोक सांस्कृतिक विरासत के तहत मठ्ठा लगाना, सेलू कातकर रस्सी बनाना, पकवान में जौनपुर के प्रसिद्ध पकवान असके बनाने आदि कार्य में भी प्रिया पंवार का सहयोग किया।

इस अवसर पर गांव में लोगों ने हरीश रावत के साथ विचार गोष्ठी भी की व प्रिया पंवार के पिता व शिक्षक सूर्य सिंह पंवार व उनके परिवार ने पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत व अन्य अतिथियों के स्वागत में पहाडी अनाज भेंट किया। विचार गोष्ठी में युवाओं ने कोरोना वायरस व लॉकडाउन के रोजगार, शिक्षा, व सामाजिक व्यवस्था से जुड़े कई सवाल हरीश रावत के सम्मुख रखे पलायन को रोकने के लिए पूर्व सीएम ने जौनपुर विकास खण्ड की सराहना भी की। इसके बाद ठेठ जौनपुरी भोजन जिसमें  असके, बाडी, झंगोरे की खीर, उखडी चावल का भात, मंडवे की रोटी, कोणी का भात, तिल की चटनी, टिमरू व विभिन्न प्रकार की जड़ी बुटी की चटनी, बेडुले समाले, अगलाड की मच्छी, दाल के पकोडे, हाथ से बनाया मठ्ठा, घर का मख्खन, घी, गांव के प्राकृतिक जल स्त्रोत से तांबे की गागर में लाया गया पानी, फाणा आदि ग्रहण किया।

गांव पहुंचे पूर्व सीएम हरिश रावत ने गांव की बेटी प्रिया पंवार की सराहना की व उनके द्वारा खेतों में लगाए गए हल को उत्तराखण्ड की बेटियो के लिए प्रेरणा बताया। प्रिया पंवार ने बताया की पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत आज उनसे मिलने उनके गांव आए जिससे उनका मनोबल बढ़ा है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत के साथ केदारनाथ से विधायक मनोज रावत, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष जोत सिंह विष्ट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मसूरी मनमोहन सिंह मल्ल, जिला पंचायत सदस्य आमेन्द्र विष्ट, दिव्या रावत, विजेन्द्र रावत, प्रेम बहुखंडी, सुरेन्द्र रावत आदि लोग उपस्थित थे।

https://youtu.be/xDl-h5lW7Rg

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: पीएम मोदी ने इस गुफा में लगाया था ध्यान… अब मिली यहां की हर गुफा को पहचान

संवाद365/सुनील सजवाण

51383

You may also like