धनोल्टी: लोगों को मिलेगी जाम से राहत, वाहन पार्किंग का काम शुरू

July 3, 2020 | samvaad365

धनोल्टी: पर्यटन के लिए प्रसिद्ध धनोल्टी में अब पर्यटक सीजन में वाहनों की पार्किंग न होने के कारण सड़क पर जाम की समस्या से निजात मिलने वाला है। पर्यटन सीजन में लाखों पर्यटक धनोल्टी का रूख करते है जहां पर हजारों वाहन धनोल्टी पहुंचते हैं किन्तु अभी तक धनोल्टी में कोई भी वाहन पार्किंग नहीं थी जिस कारण सड़क पर जाम लग जाता था और स्थानिय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

धनोल्टी के ग्राम प्रधान नीरज बेलवाल ने बताया कि यह पार्किंग श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय अर्बन मिशन के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ के द्वारा बनाई जा रही है यह पार्किंग दो हिस्सों में होगी जिसमें एक समय पर 28 वाहन पार्क किए जा सकते है। नीरज बेलवाल ने कहा की धनोल्टी पर्यटन नगरी है जहां पर देश विदेश के सैलानी प्रकृति का सुन्दर लुप्त उठाने धनोल्टी आते है किन्तु आज तक यहां पर पार्किंग नहीं थी जिसका होना अत्यन्त आवश्यक था किन्तु अब पार्किंग निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है जिससे अब धनोल्टी की सड़क पर जाम से निजात मिलेगी व पर्यटक धनोल्टी घुमने का लुत्फ उठा पाएंगे।

https://youtu.be/pCy_qfzKME8

यह खबर भी पढ़ें-रूद्रप्रयाग: केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा तो देखिए, बड़े- बड़े बोल्डरों को रोक सकती है सुरक्षा दीवार

संवाद365/सुनील सजवाण

51423

You may also like