धनोल्टी: जर्जर हालत में है थत्यूड़ ओडार्सु मार्ग… ग्रामीणों ने की सड़क ठीक करने की मांग

June 8, 2020 | samvaad365

धनोल्टी: टिहरी जनपद के विकास खण्ड जौनपुर के अन्तर्गत आज से लगभग 10 वर्ष से अधिक समय पूर्व थत्यूड़ दुगड्डा से ओडार्सु गांव के लिए मोटर मार्ग का निर्माण किया गया था। क्योंकि इस मोटर मार्ग के अन्तर्गत कैंथ,  भुंयासारी, किन्सु, ठिक्क और स्वयं ओडार्सु गांव के लोग कई कि० मी० पैदल चलकर मुख्य बाजार थत्यूड़ या सड़क तक पहुंचते थे जिससे उन्हें नगदी फसल को सड़क तक लाने व बाजार से सामान गांव तक ले जाने के लिए घोड़े खच्चर का उपयोग करना पडता था।

यह मार्ग थत्यूड़ से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल देवलसारी को भी जाने वाला मार्ग है जहां ओडार्सु गांव तक कई पर्यटक वाहनों से पहुंचते है और यहां से कुछ दूर पैदल चल कर देवलसारी जातें हैं। इस सड़क की बदहाली से देवलसारी जाने वाले पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब इन गांवों में सड़क तो है पर नाम मात्र क्योंकि 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क का डामरीकरण न होने से हालात बद से बत्तर बने हुए है।

ओडार्सु गांव के युवा राकेश पंवार बताते है कि इस सड़क पर वाहन चलाना खतरे से कम नहीं है क्योंकि सड़क पर पड़े गढे व पत्थर कई जगह मलबा अनहोनी को बुलावा दे रहा है। उन्होंने बताया की इस सम्बन्ध में कई बार लोक निर्माण विभाग के उच्याधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि शासन व प्रशासन को अवगत कराया गया किन्तु किसी भी प्रकार से सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई है। राकेश पंवार ने बताया की कभी सड़क की हालत सुधारने के लिए भुंयासारी गांव से आगे जे सी बी मशीन तक नही आई है जिसके कारण स्वयं गांव के युवा कई बार मिलकर सड़क को साफ करते है।

कैंथ, भुंयासारी, ठिक्क, किन्सु व ओडार्सु गांव के लोगों ने मांग की है कि इस मोटर मार्ग का डामरी करण होना आवश्यक है क्योंकि सड़क की हालत बद से बत्तर होने के बाद भी लोग इस सड़क पर चलने को मजबूर हैं। इन गांव के लोगों ने चेतावनी भी दी है कि सकारात्मक कार्यवाही न हुई तो वे उग्र आन्दोलन के लिए भी बाध्य होगें। सड़क डामरी करण की मांग करने वालों में ग्रामीण राकेश पंवार, त्रेपन पंवार, जगत सजवाण, सोवेन्द्र सजवाण, रामकृष्ण भट्ट, दीपक मेलवान आदि शामिल थे।

यह खबर भी पढ़ें-UTTARAKHAND UNLOCK UPDATE:  आज से प्रदेश में खुले धार्मिक स्थल… नियमों के साथ होगी पूजा-अर्चना

संवाद365/सुनील सजवाण

50624

You may also like