धनोल्टी: थत्यूड़ मसराना मोटर मार्ग बनाने की उठी मांग

June 11, 2020 | samvaad365

धनोल्टी: थत्यूड़ से मसराना मोटर मार्ग की मांग एक बार फिर से उठने लगी है आपको बता दें कि इस मोटर मार्ग के बनने से थत्यूड़ से देहरादून व मसूरी की दूरी लगभग 18 किलोमीटर कम होगी। वहीं शुरीधार, कुनाल्टा, पसेलसारी जैसे मार्ग में पड़ने वाले गांव सड़क से जुड जाएंगे। समाजसेवी व शुरीधार गांव के निवासी विनोद राणा का कहना है कि इस सड़क के बनने से जहां थत्यूड़ मसूरी व देहरादून की दूरी कम होगी वहीं मसराना से थत्यूड़ तक पडने वाले गांव पर्यटन की दृष्टी से स्वरोजगार से जोड़ पाएंगें क्योंकि इस मार्ग पर पड़ने वाले कुनाल्टा, शुरीधार, पसेलसारी, थापला आदि गांव पर्यटन से जुड़े मसूरी व धनोल्टी के पास है जिससे पर्यटक यहां भी आएंगे व गांव रोजगार से जुड़ने के बाद पलायन को रोकने व इन गांवों के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य करेंगे।

गांव की ग्राम प्रधान बबीता सजवाण ने कहा की इस सड़क मार्ग के लिए वह स्वयं तत्परता से लगी हैं व पूर्व में भी शासन प्रशासन को इस सम्बन्ध मे अवगत कराया जा चुका है व जनप्रतिनिधियों के साथ टिहरी के प्रभारी मन्त्री धनसिंह रावत को भी उनके द्वारा मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया, किन्तु सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई है। इस सड़क मार्ग की मांग करने वालों में मुख्यतः समाजसेवी विनोद राणा, ग्राम प्रधान थापला बबीता सजवाण, पूर्व प्रधान बचन रावत, रणवीर सिंह आदि सम्मलित है।

https://www.youtube.com/watch?v=LiAxr_N6UrM

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: प्रशासन की बड़ी लापरवाही… गोदाम में सड़ गया सैकड़ों क्विंटल आलू

संवाद365/सुनील सजवाण

50730

You may also like