हरदोई: प्रशासन की बड़ी लापरवाही… गोदाम में सड़ गया सैकड़ों क्विंटल आलू

June 11, 2020 | samvaad365

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कई क्विंटल आलू सड़ने का मामला सामने आया है. दरअसल, यह आलू प्रवासी श्रमिकों को दिया जाना था, लेकिन अत्यधिक गर्मी की वजह से यह आलू कमरे में ही सड़ गया. हरदोई जिले में प्रवासी श्रमिकों को दी जाने वाली खाद्यान्न किट के संग 5 किलो आलू के सैकड़ों पैकेट सरकारी लापरवाही की वजह से सड़ने का मामला सामने आया है. सदर तहसील के एक कमरे में भरे सैकड़ों क्विंटल आलू के पैकेट सड़ने के बाद गुपचुप तरीके से आलू सहकारी कोल्ड स्टोरेज में भेजे गए हैं. यह आलू अंदर रखने की बजाय सड़ा होने के कारण कोल्ड स्टोरेज के शेड में डाल दिए गए हैं. वहीं अब प्रवासी मजदूरों की किटों में दिया जाने वाला आलू सड़ने की खबर के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=LiAxr_N6UrM

यह खबर भी पढ़ें-धनोल्टी: कई समस्याओं को लेकर प्रधान संगठन जौनपुर ने की डीएम से मुलाकात

संवाद365/लवी खान

50727

You may also like