दुबई के होली मिलन समारोह में गूंजेगी धनराज की आवाज़

February 25, 2020 | samvaad365

टिहरी: कमली बान्द, माया रौतेली,  कौशला भग्यानी, झंगरयाली आंखी, राणी तिलोगा, राधा रूकमणी जैसे कई प्रसिद्ध लोक गीतों के गायक टिहरी मदन नेगी के निवासी उतराखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायक धनराज की आवाज आगामी 1 मार्च को जनविकास समिति दुबई के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में गुंजेगी।

टिहरी मदन नेगी एक गरीब व साधारण परिवार में जन्मे धनराज शौर्य के गीतो को लोग बखुबी पसन्द करते है।धनराज के गीत लय, लिपि के साथ साथ श्रृंगार से सजे होते है यही कारण है की धनराज शौर्य के गीतों के लोग दिवाने है। इसी लोकप्रियता को देखते हुए संस्कृति के संरक्षण संवर्धन का काम कर रही दुबई में जनविकास समिति ने धनराज को अपनी प्रस्तुती के लिए दुबई बुलाया है। जनविकास समिति प्रत्येक वर्ष यह आयोजन प्रवासी उत्तराखण्डी लोगो के साथ दुबई मे आयोजित करती है। इस वर्ष 1 मार्च 2020 को शांय 6 बजे से रात्री 2 बजे तक स्थान होटल फोरपंवाईट शेराटन निकट अल फाहिदी मेट्रो स्टेशन बुर दुबई मे धनराज अपने गीतो की प्रस्तुती देने जा रहे है।

लोक गायक धनराज ने बताया की वे जनविकास समिति के बुलावे पर वे अपने साथियों के साथ 28 फरवरी को दुबई के लिए प्रस्थान करेगें। उन्होंने कहा की दुबई मे जनविकास समिति इस प्रकार के आयोजनों को करवाकर लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन में अपना अहम योगदान दे रही है।

यह खबर भी पढ़ें-श्रीनगर: दस दिवसीय अखिल भारतीय स्तरीय हिलास सरस मेले का आगाज़

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/सुनील सजवाण 

47149

You may also like